Home हरदोई गन्ना भरे ट्रक ने मारी टक्कर, 500 मीटर तक घसीटती रही किशोरी,...

गन्ना भरे ट्रक ने मारी टक्कर, 500 मीटर तक घसीटती रही किशोरी, हुई मौत

हरियावां/हरदोई: पिहानी-हरदोई रोड पर गन्ने से लदे आ रहे ट्रक ने पैदल जा रही किशोरी को पीछे से टक्कर मार दी। किशोरी ट्रक में फंसकर लगभग सैकड़ों मीटर कर घसीटती चली गई। इससे किशोरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना हरियावां के दिल्लापुरवा रहने वाले श्यामू की 17 वर्षीय पुत्री अनामिका बु्धवार की शाम को अपने पिता के साथ साइकिल से खाद लेने हरियावां तिराहा गई थी। साइकिल पर खाद लादकर पिता-पुत्री दोनों पैदल वापस घर लौट रहे थे।

तभी गाड़ी पुरवा के पास गन्ना लदे ट्रक ने पीछे से अनामिका को टक्कर मार दी। अनामिका ट्रक में फंसकर 500 मीटर तक घसीटती रही। इससे अनामिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मौका पाकर चालक भाग गया। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता ने बताया कि तहरीर मिल गई। रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई जाएगी।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पागल कुत्ते के पागलपन ने लोगों का जीना किया मुहाल, 6 लोगों को काटकर गंभीर रूप से किया जख्मी

Hardoi/HDI Bharat: जिले में आवारा जानवरों के चलते लोग पहले से ही बहुत परेशान थे। लेकिन अब शहर में आवारा और पागल...

ड्रग इंस्पेक्टर ने दी चेतावनी, कहा प्रतिबंधित कांबिनेशन वाली दवाएं न बेचें अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही

हरदोई/HDI Bharat: ड्रग इंस्पेक्टर स्वस्तिका घोष ने कई मेडिकल स्टोरों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिबंधित की गई 14 दवाओं के मिश्रण...

Hardoi: अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की हुई मौत

हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र में सेमरा चौराहा के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की मौत हो गई। घटना...

Hardoi: दिल्ली से घर आ रहे युवक की बस में हुयी मौत

पिहानी/हरदोई: पिहानी क्षेत्र के गांव टनडौर रहने वाले 35 वर्षीय मनोज सिंह की दिल्ली से वापस आते समय बस में अचानक तबीयत...