Homeहरदोईपटाखे छुड़ाने के विवाद में किशोरी की पीट-पीटकर हत्या

पटाखे छुड़ाने के विवाद में किशोरी की पीट-पीटकर हत्या

हरदोई: पाली थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा में पटाखे छुड़ाने को लेकर हुए विवाद में किशोरी की पीटने के बाद दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दी गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पाली थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा में दिवाली के मौके पर गुरुवार रात पटाखे छुड़ाए जा रहे थे।

यह भी पढ़ें : बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो रहे विंग कमांडर अभिनंदन का हुआ प्रमोशन, मिला ग्रुप कैप्टन का ओहदा

पटाखे छुड़ाने को लेकर ही गांव निवासी दिनेश उर्फ छोटे भैया की पुत्री राधा (15) और भूरी के पुत्र के बीच विवाद हो गया। इसकी शिकायत करने के लिए राधा का भाई सुमित भूरी के घर पर गया। जब सुमित ने शिकायत की तो भूरी ने अपने साथियों बबलू और वीरेंद्र के साथ सुमित की लाठी-डंडों से पिटाई करना शुरू कर दी।

यह देखकर राधा मौके पर पहुंच गई और भाई का बीच बचाव किया। इसी दौरान लाठियों की पिटाई और दुपट्टे से गला कस जाने के कारण राधा की हालत बिगड़ गई। परिजनों को इसका पता चला तो आनन-फानन ही मौके पर पहुंचे और राधा को गंभीर हालत में लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

ताजा तरीन ख़बरों के लिए HDI Bharat News App डाउनलोड करें

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना