पिहानी: पिहानी पब्लिक स्कूल आज नये सत्र में अब तक हुए शैक्षणिक एवं शैक्षणोत्तर क्रियाकलापों के उपलक्ष्य में बच्चों को पुरस्कृत किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि डा० जितेन्द्र पटेल एवं प्रमुख अतिथि डा० जुबैर चिकित्सा अधिकारीद्वय सीएचसी पिहानी ने पधार कर बच्चों को पुरस्कार वितरण और उनका उत्साहवर्धन किया।
रैबिट, कंगारू, फ्राग रेस, कविता-पाठ, गायन, चित्रकला के अतिरिक्त अंग्रेजी एवं हिन्दी लेखन के विविध वर्गों में अयान खान ने तीन शील्ड प्राप्त कर प्रथम तथा दिव्यांशी मिश्रा ने दो शील्ड के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अनुकल्प सिंह, शिवाय वर्मा, प्रभात यादव, फलक खान, दर्शना बाजपेयी, शिवानी ग्वाल, मानसी ग्वाल, वीर सिंह चौहान, अमीर हम्जा, आरजू, मनिष्का गौतम तथा आयुषी रस्तोगी समेत तमाम बच्चों ने अपने प्रदर्शन के आधार पर शील्ड प्राप्त किए।
इस अवसर पर प्रबंधक अवधेश रस्तोगी, निदेशिका कृष्णा रस्तोगी, विपिन सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
प्रिंसिपल अनिल कुमार ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मैडम सुजैट ने संचालन किया
- यह भी पढ़ें :
- Azam Khan bail: आज रिहा हो सकते हैं आजम खां
- समस्याओं का समाधान न हुआ तो ईंट का निर्माण बंद होगा: मुकेश अग्रवाल
- UP: कोविड टीकाकरण करने वाली संविदा एएनएम को मिलेगी 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि