Homeहरदोईआने वाली पीढ़ी को जल संकट से बचाने के लिए जल संचयन...

आने वाली पीढ़ी को जल संकट से बचाने के लिए जल संचयन अवश्य करें:- मा0 आबकारी मंत्री

हरदोई: आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मनरेगा एवं पन्द्रहवें वित्त आयोग की धनराशि से ब्लाक बावन की ग्राम पंचायत कोर्रिया में अमृत सरोवर निर्माण हेतु जलाशय का भूमि पूजन तथा शिलापट के पर्दे की डोरी खींच कर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आबकारी एवं मद्य निषेध श्री नितिन अग्रवाल तथा जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर उपस्थित ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए मंत्री जी ने कहा कि जल ही जीवन है, इसलिए आने वाली पीढ़ी को पानी संकट से बचाने के लिए पानी संचयन अवश्य करें और पर्यावरण संतुलन बनाये रखने हेतु अधिक से अधिक वृक्ष लगायें और गांव के सरोवरों व वृक्षों की देखभाल भी करें। उन्होने कहा गांवों के तालाबों का जीर्णोधार कर उन्हें अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जा रहा है ताकि गांव के जानवरों का शुद्व पेयजल उपलब्ध हो और वाटर लेबल ऊपर आये और लोगों को पेयजल की समस्या न उत्पन्न हो।

ads e1652526414682

भूमि पूजन अवसर पर मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने बताया जनपद के चिहिन्त 85 जलाशयों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने हेतु मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में अधिकतर तालाबों के भूमि पूजन जनप्रतिनिधियों के माध्यम से हो गये है और कार्य प्रारम्भ करा दिया गया। उन्होने कहा ग्राम के इस 11.6 एकड़ वाले इस जलाशय में निरन्तर पानी बना रहे इसके लिए अधिशासी अभियंता शारदा नहर, मनरेगा आदि विभाग के समन्वय से कार्य योजना बनायी गयी है और आज से कार्य प्रारम्भ कराया जा रहा है।

जनपद के पुराने प्राकृतिक जलस्रोतोें को पुर्नजीवित कर जल संचयन किया जायेगा:- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा शासन के आदेशानुसार जनपद के पुराने प्राकृतिक जलस्रोतों को पुर्नजीवित कर पानी संचयन के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित किया जायेगा। मंत्री जी के जाने के बाद जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी के साथ जलाशय का भ्रमण कर खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता शारदा नहर, डीसी मनरेगा तथा लेखपाल आदि संबंधित लोगों को निर्देश दिये कि अमृत सरोवर निर्माण का कार्य आज से प्रारम्भ करायें और प्रतिदिन कार्य की प्रगति आख्या प्रस्तुत करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, अधिशासी अभियंता शारदा नहर अखिलेश कुमार गौतम, डीसी मनरेगा प्रमोद चन्द्रौल, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, खण्ड विकास अधिकारी रचना गुप्ता ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना