HomeदेशAIIMS: एम्स में 300 रुपये तक की सभी जांचें अब मुफ्त

AIIMS: एम्स में 300 रुपये तक की सभी जांचें अब मुफ्त

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS (एम्स) ने हजारों मरीजों को राहत देते हुए 300 रुपये तक की सभी जांच को अब निशुल्क करने का फैसला लिया है। AIIMS प्रबंधन ने बृहस्पतिवार शाम को इस आशय का आदेश जारी किया। हालांकि दूसरी ओर प्राइवेट वार्ड का शुल्क डेढ़ से दोगुना बढ़ा दिया है। करीब 10 साल बाद प्राइवेट वार्ड का शुल्क बढ़ाया गया है।

ads e1652526414682

प्रबंधन के इस फैसले से अब खून की जांच, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड आदि निशुल्क होंगी, जिनके लिए मरीज को अधिकतम 300 रुपये तक भुगतान करना पड़ता था। दरअसल AIIMS प्रबंधन कई सालों से मरीजों पर खर्च का बोझ कम करने के लिए 500 रुपये तक की सभी जांच निशुल्क करने की योजना बना रहा था।

इस फैसले से एम्स (AIIMS) के बजट पर असर नहीं पड़ेगा, खर्च का संतुलन बनाए रखने के लिए प्राइवेट वार्ड का शुल्क बढ़ाया है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना