नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS (एम्स) ने हजारों मरीजों को राहत देते हुए 300 रुपये तक की सभी जांच को अब निशुल्क करने का फैसला लिया है। AIIMS प्रबंधन ने बृहस्पतिवार शाम को इस आशय का आदेश जारी किया। हालांकि दूसरी ओर प्राइवेट वार्ड का शुल्क डेढ़ से दोगुना बढ़ा दिया है। करीब 10 साल बाद प्राइवेट वार्ड का शुल्क बढ़ाया गया है।
प्रबंधन के इस फैसले से अब खून की जांच, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड आदि निशुल्क होंगी, जिनके लिए मरीज को अधिकतम 300 रुपये तक भुगतान करना पड़ता था। दरअसल AIIMS प्रबंधन कई सालों से मरीजों पर खर्च का बोझ कम करने के लिए 500 रुपये तक की सभी जांच निशुल्क करने की योजना बना रहा था।
इस फैसले से एम्स (AIIMS) के बजट पर असर नहीं पड़ेगा, खर्च का संतुलन बनाए रखने के लिए प्राइवेट वार्ड का शुल्क बढ़ाया है।
- यह भी पढ़ें :
- Azam Khan bail: आज रिहा हो सकते हैं आजम खां
- समस्याओं का समाधान न हुआ तो ईंट का निर्माण बंद होगा: मुकेश अग्रवाल
- UP: कोविड टीकाकरण करने वाली संविदा एएनएम को मिलेगी 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि