होमउत्तर प्रदेशउन्नाव: चोरी के वाहन काटकर बेचने में सपा नेता व बेटा गिरफ्तार

उन्नाव: चोरी के वाहन काटकर बेचने में सपा नेता व बेटा गिरफ्तार

spot_img

उन्नाव: जिले के हसनगंज में चोरी के वाहनों को काटकर बेचने के आरोप में सपा नेता व उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी सपा नेता अपने घर के बगल में हाता बनाकर कई वर्षों से कबाड़ का अवैध कारोबार कर रहा था। पुलिस ने मौके से सही व कटे कई वाहन, पुर्जे, टायर समेत अन्य सामान बरामद किया है।

पार्टी ने आरोपी  से किनारा किया है। नगर पंचायत मोहान में गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर सीओ राजकुमार शुक्ला व कोतवाल अखिलेश चंद्र पांडेय ने भारी पुलिस बल के साथ मोहल्ला कजियाना निवासी सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मोहान विधानसभा के अध्यक्ष मुन्ना वारसी उर्फ जागा के घर के बगल में स्थित हाते में दबिश दी।

ads e1652526414682

पुलिस को हाते में मुन्ना के अलावा उसका बेटा परवेज मिले। सीओ के अनुसार हाता से चोरी का एक आधी कटी टेंपो, सही हालत में खड़ा ट्रैक्टर, एक लोडर, दो कार, एक बुलट बाइक, बाइक व कार के 12 इंजन, 20 गेयर बाक्स, 66 टायर, 10 टंकी समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।

पूछताछ में आरोपी पिता पुत्र ने चोरी के वाहन खरीदकर काटे जाने की बात स्वीकार की। बताया कि आरोपी उन वाहनों को भी काटता था, जिनका कई सालों का टैक्स बकाया रहता था। सीओ के मुताबिक एआरटीओ को बुलाकर इंजन चेचिस नंबर से वाहनों की पहचान कराने की कोशिश की जाएगी। कारखाने में निगरानी के लिए दो पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें