Homeउत्तर प्रदेशमाफिया मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से मौत, पूर्वांचल के 4 जिलों...

माफिया मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से मौत, पूर्वांचल के 4 जिलों में अलर्ट, धारा 144 लागू

मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई है वह बांदा जेल में बंद था. गुरुवार शाम लगभग 8:30 बजे मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी थी. मुख्तार को बेहोशी की हालत में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया था और 9 डॉक्टर्स की टीम इमरजेंसी चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई. लेकिन डॉक्टरों के बचाने की बहुत कोशिश के बाद भी कार्डियक अरेस्ट से मुख्तार की मौत हो गई. रात 10:30 प्रशासन ने मुख्तार की मौत की सूचना सार्वजनिक की.

सूचना मिलते ही जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी अंकुर अग्रवाल कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ जेल पहुंचे थे. काफी देर तक दोनों अधिकारी जेल के अन्दर रहे. इसके बाद मुख्तार को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था. 

मुख्‍तार अंसारी की मौत के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस मऊ और गाजीपुर में फ्लैग मार्च कर रही है. मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है. मेडिकल कॉलेज और बांदा जेल के बाहर भारी संख्‍या में पुलिस फोर्स तैनात है. डॉक्‍टरों का तीन पैनल मुख्‍तार अंसारी के शव का पोस्‍टमार्टम करेगा. उसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.  

जेल में बेहोश होकर गिर गया था मुख्तार अंसारी

मिली जानकारी के अनुसार बैरक में मुख्तार अंसारी अचानक बेहोश होकर गिर गया था. आपको बता दें इससे पहले भी मंगलवार 26 मार्च को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, उसे पेट दर्द की समस्या थी. जहां डॉक्टरों ने इलाज कर 14 घंटे बाद उसी दिन देर शाम उसे वापस जेल भेज दिया गया था.  बता दें, मुख्तार ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसे जेल में धीमा जहर दिया जा रहा है. 

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना