Homeउत्तर प्रदेशकस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के शिक्षक-कर्मचारियों के वेतन में 10 फीसदी...

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के शिक्षक-कर्मचारियों के वेतन में 10 फीसदी बढ़ोत्तरी, 6 सौ से 3 हजार रुपये तक बढ़ा वेतन

यूपी के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों को केंद्र व प्रदेश सरकार ने बड़ा तोहफा देते हुए इन विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों के वेतन में नए शैक्षिक सत्र 2024-25 में 10 फीसदी वृद्धि पर सहमति दे दी गई है। इससे शिक्षकों-कर्मचारियों के वेतन में छह सौ से तीन हजार रुपये तक की वृद्धि हो जाएगी। यह वेतन वृद्धि एक अप्रैल से प्रभावी होगी।

आपको बता दें प्रदेश में 746 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हैं। इनमें औसतन 10 से 15 शिक्षक और कर्मचारी कार्यरत हैं। पिछले दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की प्रोजेक्ट एडवाइजरी बोर्ड (पीएबी) की बैठक में यूपी के 10 फीसदी वेतन वृद्धि के प्रस्ताव को हरी झंडी दे गई है। इस वेतन वृद्धि से करीब 11 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे।



कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में 2018 में हुई थी वृद्धि 

पदपहले वेतनअब वेतन
वार्डेन2750030250
फुल टाइम शिक्षक2200024200
उर्दू शिक्षक1400016408
लेखाकार1100013673
हेड कुक 8577
सहायक कुक 6433
अन्य सपोर्ट स्टाफ (चौकीदार) 6498

 

आपको बता दें वेतन में आखिरी बार 2018 में आंशिक वृद्धि हुई थी। सरकार ने कई साल बाद कस्तूरबा के कर्मचारियों की सुध ली है.

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें