Homeहरदोईहरदोई: टिन शेड ढहा, मलबे में दबकर मासूम की मौत

हरदोई: टिन शेड ढहा, मलबे में दबकर मासूम की मौत

हरदोई : टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम जिगनिया खुर्द में सोमवार देर शाम टिन शेड अचानक ढह गया। मकान के मलबे में दबकर मासूम की मौत हो गई। तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम जिगनिया खुर्द निवासी निर्मल मजदूरी करता है। उसका मकान कच्चा है। सोमवार देर शाम उसका पुत्र धीरज (2), रोहित (4), उसकी मां सरस्वती (50), बेटी संध्या (12) सभी लोग टिन शेड के अंदर खाना खा रहे थे। इसी दौरान दीवार सहित टिन शेड ढह गया।

जिसके मलबे में सभी लोग दब गए। चीख-पुकार सुनकर परिजन और गामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला, इससे पहले धीरज की मौत हो चुकी थी। जबकि अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक धीरज तीन भाई-बहनों में छोटा था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें :

ताजा तरीन ख़बरों के लिए HDI Bharat News App डाउनलोड करें
Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.

1 COMMENT

Comments are closed.

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना