हरदोई: लखनऊ मार्ग पर लालपालपुर के ईंट भट्ठे के पास ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों के पास मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान कर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।
शाहजहांपुर के थाना सेहरामऊ दक्षिणी के अल्हापुर निवासी अभिषेक लखनऊ में ओटी टेक्नीशियन था और लखनऊ में रहता था। छोटा भाई देवेंद्र 29 अप्रैल को लखनऊ गया था। बड़े भाई शिवम ने बताया कि दो मई को उसका तिलक है। इसीलिए दोनों लखनऊ से घर आ रहे थे। हरदोई-लखनऊ रोड पर शहर कोतवाली क्षेत्र के लालपालपुर के ईट भट्ठे के पास ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस दोनों को लेकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सक ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। देवेंद्र की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर किया। जहां उसने भी दम तोड़ दिया।
- यह भी पढ़ें :
- यह कैसी मोहब्बत: प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
- खुद ही गाड़ी चलाकर वाराणसी जिला अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम, अकेले घूमकर देखी व्यवस्था, सीएमएस को पड़ी फटकार
- हत्या के प्रयास में तीन भाइयों को 7 वर्ष की सजा