हरदोई: जिले में शाहाबाद कोतवाली में प्रेमी युगल की आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी के बंधन में न बंध पाने पर प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। कोतवाली क्षेत्र में नगरिया फाटक के करीब प्रेमी जोड़ा ट्रेन के सामने कूद गया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मृतकों की पहचान मीनू कश्यप व हर्षित दीक्षित के रूप में की गई है। मृतक ग्राम नगला भगवान निवासी बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी दुर्गेश सिंह, सीओ विशाल यादव व कोतवाल सुरेश कुमार मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। पुलिस मामले में दोनों परिवारों से पूछताछ कर रही है।