हरदोई, 15 अक्टूबर 2025।
Hardoi News: दीपावली के शुभ अवसर पर जनपद हरदोई के विकास भवन सभागार में आज उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल प्रदान किए जाने के संबंध में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा० जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती जी तथा मा० जिलाध्यक्ष श्री अजीत सिंह (बब्बन) जी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार, जिला पूर्ति कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी, जिला समन्वयक उज्ज्वला, तथा विभिन्न गैस एजेंसियों के प्रबंधक एवं प्रोपराइटर भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान 125 से अधिक उज्ज्वला लाभार्थियों की उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन, लखनऊ में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इसके उपरांत मा० जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती जी एवं मा० जिलाध्यक्ष श्री अजीत सिंह (बब्बन) जी ने अपने करकमलों से 10 चयनित लाभार्थियों को प्रतीकात्मक सब्सिडी चेक वितरित किए।
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: शहीद उद्यान में लगा भव्य यू.पी. ट्रेड शो
- Hardoi News: एसपी का बड़ा एक्शन
- Hardoi News: महिला ने लेखपाल पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक अभिभाषण में कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने महिलाओं को धुएँ से मुक्ति दिलाकर उनके जीवन में एक नई रोशनी लाई है। दीपावली के इस अवसर पर सरकार द्वारा दिया गया निःशुल्क सिलेंडर रिफिल महिलाओं के लिए एक सच्चा “उज्ज्वल दीप” है।
हरदोई जनपद में कुल 5,24,746 उज्ज्वला लाभार्थी पंजीकृत हैं, जिन्हें दीपावली और होली जैसे प्रमुख त्योहारों पर एक-एक निःशुल्क सिलेंडर रिफिल प्रदान की जाएगी।
आज कार्यक्रम में जिन लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से चेक प्रदान किए गए, उनमें श्रीमती मायावती, श्रीमती रेशमा, श्रीमती नूरजहां, श्रीमती सरोजनी और श्रीमती सालियां खां प्रमुख रहीं।
- यह भी पढ़ें –
- रोहित शर्मा का जीवन परिचय