होमहरदोईमुनीम को बंधक बनाकर हुई लूट के मामले में वांछित 25 हजार...

मुनीम को बंधक बनाकर हुई लूट के मामले में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी गैंग सरगना गिरफ्तार

spot_img

हरदोई। बीती 20 अगस्त को दाल के थोक व्यापारी के मुनीम को बंधक बनाकर हुई लूट के मामले में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी गैंग सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। लूट के 37 हजार 500 रुपये भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।

दशकों पुरानी अर्जुनपुर में रामगंगा नदी पर पुल की मांग पूरी हुई, मुख्यमंत्री योगी ने स्वीकृत किया प्रस्ताव

शहर कोतवाली क्षेत्र में नघेटा रोड पर संजय गुप्ता की दाल और चावल के थोक व्यापार की दुकान है। बीती 20 अगस्त को दुकान में घुसे लुटेरों ने मुकेश को बंधक बनाकर एक लाख रुपये लूट लिए थे। घटना में शामिल रहे विपिन उर्फ लंबू, दीपाशु उर्फ छुट्टा और शादाब उर्फ काला 22 अगस्त की तड़के हुई पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिए गए थे।

इनके गैंग के सरगना के रूप में बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम मझिगवां राम गुलाम निवासी वैभव सिंह उर्फ चंदन का नाम सामने आया था। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार की दोपहर लगभग सवा बारह बजे वैभव सिंह को शुगर मिलन कालोनी के निकट बनियानी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।

उसके विरुद्ध शहर कोतवाली के अलावा बघौली थाने में भी दो मामले दर्ज हैं। सीतापुर की शहर कोतवाली में देह व्यापार और लखनऊ जनपद के हजरतगंज थाने में धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज है। एसपी अजय कुमार ने बताया कि घटना का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा पहले की जा चुकी है।

रोजगार सम्बधित ख़बरों के लिए क्लिक करें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें