होमहरदोईहरदोई: दशकों पुरानी अर्जुनपुर में रामगंगा नदी पर पुल की मांग पूरी...

हरदोई: दशकों पुरानी अर्जुनपुर में रामगंगा नदी पर पुल की मांग पूरी हुई, मुख्यमंत्री योगी ने स्वीकृत किया प्रस्ताव

spot_img

हरदोई: जिले में कटरी के बाशिंदों की लगभग साढ़े चार दशक पुरानी अर्जुनपुर में रामगंगा नदी पर पुल की मांग पूरी हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के अधिकृत सोशल मीडिया पेज पर 106 करोड़ 78 लाख 71 हजार रुपये से पुल निर्माण की स्वीकृति किए जाने की जानकारी दी गई।

लखनऊ पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल व CM योगी ने किया स्वागत

इसका पता चलते ही सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। पुल के निर्माण से 22 गांवों के लगभग 1 लाख 45 हजार लोगों को लाभ मिलेगा। कटरी के इलाके में रामगंगा नदी पर अर्जुनपुर में पुल निर्माण कराए जाने की मांग वर्ष 1975 से चल रही है।

कल्याण सिंह के नाम पर होगा बुलंदशहर के राजकीय मेडिकल कॉलेज व लखनऊ के कैंसर संस्थान का नाम

वर्ष 1980 में बिलग्राम के तत्कालीन विधायक हरिशंकर तिवारी के प्रयासों से पैंटूल पुल बन गया था, लेकिन स्थानीय लोग स्थायी पुल की मांग कर रहे थे। शायद ही कोई चुनाव ऐसा रहा हो, जब पुल निर्माण का मुद्दा अहम न रहा हो। अब इस पुल के निर्माण का प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वीकृत कर दिया है। 106 करोड़ 78 लाख 71 हजार रुपये से पुल का निर्माण कराया जाएगा।

रामगंगा नदी पर लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे पुल का होगा निर्माण

सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अर्जुनपुर में रामगंगा नदी पर बनने वाला पुल 1399.70 मीटर लंबा होगा। पुल दो लेन का होगा। मतलब यह कि इसकी चौड़ाई 7.50 मीटर होगी। पुल का निर्माण सेतु निगम कराएगा, जबकि पहुंच मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग का खंड एक कराएगा। यहां सुरक्षात्मक कार्य भी कराए जाएंगे।

रोजगार सम्बधित ख़बरों के लिए क्लिक करें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें