होमकन्नौजकन्नौज: 2 पक्षों में मारपीट, पुलिस के सामने दिनदहाड़े फायरिंग (firing) 4...

कन्नौज: 2 पक्षों में मारपीट, पुलिस के सामने दिनदहाड़े फायरिंग (firing) 4 के खिलाफ रिपोर्ट

spot_img

कन्नौज : सौरिख के कूकापुर गांव के एक खेत में लगी सबमर्सिबल पंप में बिजली की लाइन जुड़वाते समय दो पक्षों में मारपीट हो गई। देखते ही देखते फायरिंग (firing) होने लगी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस के सामने फायरिंग (firing) की, जिससे पुलिस को कुछ देर के लिए पीछे हटना पड़ा।

बाद में अधिक फोर्स आ जाने पर हिस्ट्रीशीटर पक्ष के लोग भाग निकले। मंगलवार को क्षेत्र के कूकापुर गांव निवासी प्रिंस यादव पुत्र राजवीर यादव ने अपने खेत पर लगे सबमर्सिबल पंप की लाइन जुड़वाने के लिए संविदा लाइनमैन उदयवीर को बुलाया था। लाइनमैन जब लाइन जोड़ रहा था, तभी गांव के कुछ युवकों ने उसको लाइन जोड़ने से मना किया।

हमीरपुर: लेेखपाल को पीटकर अपहरण (kidnapping) का प्रयास

इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। कुछ ही देर में मारपीट होने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि मारपीट के दौरान ही सूचना पर पुलिस पहुंच गई लेकिन हिस्ट्रीशीटर व थाने की टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल प्रिंस यादव ने फायरिंग (firing) कर दी। फायरिंग की वारदात से ग्रामीण दहशत में आ गए।

क्लिक करें: देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App

पुलिस भी ठिठक गई और अधिक फोर्स मंगाने के लिए अफसरों को सूचना दी। कुछ ही देर में काफी संख्या में फोर्स पहुंची तो दोनों पक्ष के लोग वहां से भाग गए। फायरिंग (firing) के आरोपी के घर के बाहर ताला लटक गया। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के घर से बाइक व ट्रैक्टर बरामद कर थाने ले आई। अब आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें