होमकानपुरकानपुर: सबसे बड़ा मॉल जेड स्क्वायर सील

कानपुर: सबसे बड़ा मॉल जेड स्क्वायर सील

spot_img

कानपुर: बड़ा चौराहा स्थित शापिंग मॉल जेड स्क्वायर को बुधवार सुबह सील कर दिया गया है। नगर निगम के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर सीलिंग की कार्रवाई की है। जेड स्क्वायर शापिंग मॉल पर 14 करोड़ गृहकर और 12.50 करोड़ जलकर-सीवरकर बकाया है।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री योगी ने किया उज्ज्वला 2.O का आगाज,20 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

अचानक हुई कार्रवाई से जेड स्क्वायर मॉल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। मॉल के सभी गेटों को सील कर दिया गया है, मॉल के अंदर के कर्मचारियों को बाहर निकलने के लिए एक गेट को खुला छोड़ा गया है। बाकि किसी के भी प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

बताते चलें कि जेड स्क्वायर शहर का सबसे बड़ा मॉल है। मॉल पर कुल 26.50 करोड़ टैक्स बकाया है। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन के आदेश पर नगर निगम और पुलिस की टीम जब मॉल को सील करने पहुंची तब वहां काम करने वाले कई कर्मचारी आ चुके थे।

यह भी पढ़े : हरदोई: घर ले जाकर किशोरी से किया दुष्कर्म

टीम ने सीलिंग की कार्रवाई से पहले सभी को बाहर निकाला। अपर नगर आयुक्त अरविंद राय ने बताया कि मॉल पर 14 करोड़ गृहकर और 12.50 करोड़ जलकर बकाया है। कई बार नोटिस दिए जाने पर भी जब टैक्स जमा नहीं किया गया तो नगर निगम अधिनियम 1959 के तहत सीलिंग की कार्रवाई की गई है।

यदि जमा नहीं किया तो कुर्की की कार्रवाई हो सकती है। इस दौरान अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता और प्रवर्तन के अधिकारी मौजूद रहे।

रोजगार सम्बधित ख़बरों के लिए क्लिक करें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें