Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जिले में मंगलवार को तीन अलग-अलग सड़क हादसों में एक गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। घायलों को शाहजहांपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गर्भवती महिला और उसके पति का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, जबकि एक अन्य शव का पोस्टमार्टम शाहजहांपुर में होगा।
उचौलिया थाना क्षेत्र हादसा
Lakhimpur Kheri के उचौलिया थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहजहांपुर से मैगलगंज जा रहा एक ऑटो महमदपुर गांव के पास एक ढाबे के सामने खड़े ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने ऑटो सवार सत्येंद्र कुमार (निवासी भनवापुर भूलनपुर, थाना नीमगांव), धीरज, इंगलेश, और जवाहर नवोदय विद्यालय मितौली के शिक्षक सुनील कुमार (निवासी झज्जर, हरियाणा) को सीएचसी पसगवां भिजवाया।
गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर भेजा गया, जहां डॉक्टर ने विक्रम (निवासी सरवाड़ी, थाना पिसावां, सीतापुर) को मृत घोषित कर दिया और श्रीकृष्ण को भर्ती कर लिया गया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
चालक को झपकी आने से ट्रक से टकराया ऑटो
हादसे में घायल नवोदय विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि शाहजहांपुर रोडवेज बस स्टैंड पर एक घंटे तक सीतापुर जाने के लिए कोई बस नहीं थी, जिससे सभी यात्री ऑटो से मैगलगंज के लिए निकल पड़े। ऑटो चालक को नींद आ रही थी, इस वजह से उसने कई बार मुंह धोया। झपकी आने के कारण ऑटो ट्रक से टकरा गया। हादसे के बाद ऑटो चालक खेतों की तरफ भाग गया।
Lakhimpur Kheri: मितौली थाना क्षेत्र हादसा
मितौली थाना क्षेत्र के नगरा मोड़ के पास निजी स्कूल में काम करने वाले अनिल कुमार दीक्षित (50) पुत्र चंद्रभाल दीक्षित को बच्चों को सड़क पार कराते समय एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल अनिल कुमार दीक्षित की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
Lakhimpur Kheri: बोझिया गांव हादसा
बोझिया गांव के पास एक निजी बस ने साइकिल सवार सुरेंद्र कुमार (30) और गर्भवती पत्नी कुसुमा (28) (निवासी सिधारपुरवा, मजरा कुम्हेना) को रौंद दिया। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और सीएचसी खमरिया ले जाए जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
Latest Lakhimpur Kheri के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Lakhimpur Kheri News: रोडवेज बस में घुसी कार, 5 साल की मासूम की मौत
- Hardoi News: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, क्षेत्र में मचा हड़कंप
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत