HomeहरदोईHardoi News: हरदोई में कार और ऑटो की टक्कर, 2 लोग घायल

Hardoi News: हरदोई में कार और ऑटो की टक्कर, 2 लोग घायल

Hardoi News: हरदोई-लखनऊ मार्ग पर सब्जी मंडी के पास बुधवार सुबह करीब 7:45 बजे एक गंभीर सड़क दुर्घटना हो गई। तेज रफ्तार कार और ऑटो रिक्शा की टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराई और फिर सब्जी मंडी की दीवार में घुस गई। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं।

सिनेमा चौराहे की ओर से तेज गति में आ रही कार ने सब्जी मंडी से 100 मीटर पहले ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद कार ने अनियंत्रित होकर पास में लगे बिजली के खंभे से टकराया और सब्जी मंडी की दीवार में जा घुसा।

हादसे के बाद कार का चालक भी घायल हो गया। दोनों घायलों की हालत नाजुक है और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। फिलहाल, दोनों बोलने की स्थिति में नहीं हैं। शहर कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें