Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी के पलिया कोतवाली और संपूर्णनगर पुलिस ने इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ड्रग सप्लायर शमशाद को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। बुधवार सुबह लगभग चार बजे हरीनगर पटिहन तिराहा के पास हुई इस मुठभेड़ में शमशाद के पैर में गोली लग गई।
पुलिस के अनुसार, शमशाद की गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर की गई। उसके कब्जे से लगभग 6 लाख रुपए मूल्य की स्मैक, एक अवैध असलहा, और एक बाइक बरामद की गई है। गोली लगने के बाद शमशाद को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
क्षेत्राधिकारी पलिया, यदवेन्द्र यादव ने बताया कि शमशाद एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले से गोकशी, पशु क्रूरता अधिनियम, और एनडीपीएस एक्ट के तहत कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। शमशाद नेपाल में अपनी आपराधिक गतिविधियां संचालित करता था और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त था।
मुठभेड़ के दौरान शमशाद ने पुलिस टीम पर हमला करने की कोशिश की, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उपचार के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Latest Lakhimpur Kheri news के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Lakhimpur Kheri News: रोडवेज बस में घुसी कार, 5 साल की मासूम की मौत
- Hardoi News: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, क्षेत्र में मचा हड़कंप
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत