Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी जिले की बाढ़ से प्रभावित पांच तहसीलों में सबसे अधिक संकटग्रस्त पलिया तहसील के किसानों ने अपने धैर्य को खोते हुए धरना शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले इन किसानों ने समय पर मुआवजा देने और शारदा बैराज के गेट खोलने की मांग की है।
धरना पलिया तहसील के गेट पर चल रहा है, जिसकी अगुवाई तहसील अध्यक्ष तरसेम सिंह कर रहे हैं। धरने पर बैठे पीड़ित किसानों ने कहा कि पलिया भीरा मार्ग और रेलवे लाइन बाढ़ में कट गई हैं, जिससे तहसील क्षेत्र में गन्ने और धान की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। हालांकि, अभी तक कोई सरकारी प्रतिनिधि इस स्थिति को देखने नहीं आया है।
तरसेम सिंह ने कहा कि उनकी सरकार से मांग है कि सभी प्रभावित किसानों को समय पर मुआवजा दिया जाए। इसके साथ ही, शारदा पुल से अतरिया तक टूटी रेलवे लाइन की मरम्मत की जाए और शारदा नदी के बनबसा डैम से शारदा बैराज तक डी-सिल्टिंग की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बरसात के पूरे मौसम के दौरान शारदा बैराज के सभी गेट खुले रहने चाहिए, जैसा कि हाईकोर्ट के आदेश में कहा गया है।
धरने में तहसील अध्यक्ष तरसेम सिंह, राजा सिंह, तजवेन्द्र सिंह, तेजी और राम चंद्र वकील सहित सैकड़ों किसान शामिल हुए हैं। पलिया कोतवाली प्रभारी मनबोध तिवारी और भारी पुलिस बल भी धरना स्थल पर मौजूद रहा। धरने के आयोजकों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो वे शांत बैठने वाले नहीं हैं।
Latest Lakhimpur Kheri news के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Lakhimpur Kheri News: अंतरराष्ट्रीय ड्रग सप्लायर मुठभेड़ में गिरफ्तार, 6 लाख की स्मैक बरामद
- Lakhimpur Kheri news: अलग-अलग हादसों में 2 सगे भाइयों समेत 4 कांवड़ियों की मौत
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत