Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी की मोहम्मदी तहसील स्थित बाबा पालननाथ मंदिर को शासन द्वारा एक करोड़ रुपए की सौगात मिली है। यह धनराशि मंदिर के भव्य सौंदर्यीकरण के लिए स्वीकृत की गई है। बाबा पालननाथ का मंदिर महाभारत कालीन शिवलिंग के लिए प्रसिद्ध है और इसे लखीमपुर सहित दूर-दराज के क्षेत्रों में अत्यधिक धार्मिक मान्यता प्राप्त है।
स्वीकृत एक करोड़ रुपए की राशि से मंदिर के सौंदर्यीकरण के तहत सत्संग भवन, इंटरलॉकिंग, शौचालय, पार्किंग स्थल, भक्तों के लिए विश्रामगृह और स्वच्छ पेयजल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मंदिर के महंत प्रमोद गिरी ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक के प्रयासों से यह राशि स्वीकृत की गई है, और पर्यटन विभाग के आर्किटेक्ट ने इस योजना की कार्य योजना तैयार की है।
पांडवों के अज्ञातवास से सम्बंधित है ये प्राचीन शिव मंदिर
यह मंदिर मोहम्मदी-बरवर मार्ग पर चार किलोमीटर दूर स्थित है। महंत प्रमोद गिरी ने बताया कि यह प्राचीन शिवालय महाभारत काल का है, जहां अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने निवास किया था। बाद में विराटनगर के नाम से प्रसिद्ध हुआ। यहां के खंडहर, प्राचीन तालाब, शिव मंदिर और बगीचा इस ऐतिहासिक कथा के प्रमाण हैं।
पांडवों के विराटनगर में होने की जानकारी मिलने पर कौरवों ने गायों का हरण किया, जिसके परिणामस्वरूप राजा विराट की सेना और कौरवों के बीच युद्ध हुआ। अर्जुन की विजय के बाद, महाराज विराट ने यहां शिव मंदिर का निर्माण कराया, और तभी से यह मंदिर पालननाथ के नाम से जाना जाने लगा।
Latest Lakhimpur Kheri news के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Lakhimpur Kheri News: अंतरराष्ट्रीय ड्रग सप्लायर मुठभेड़ में गिरफ्तार, 6 लाख की स्मैक बरामद
- Lakhimpur Kheri news: अलग-अलग हादसों में 2 सगे भाइयों समेत 4 कांवड़ियों की मौत
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत