Lucknow News: निगोहां के बख्तौरीखेड़ा गांव में धर्म परिवर्तन के मुख्य आरोपी मलखान ने सबसे पहले अपने ही परिवार को निशाना बनाया। पुलिस जांच में पता चला है कि उसने पत्नी और दो बेटों का धर्म परिवर्तन कराया था। पत्नी का नाम तो नहीं बदला गया, लेकिन दोनों बेटों के नाम बदल दिए गए थे।
कैश में होता था लेन-देन
पुलिस की जांच में सामने आया कि धर्म परिवर्तन से जुड़े गैंग के लोग लेन-देन नकद में करते थे। आरोपी मलखान के बैंक खातों की जांच की गई, लेकिन वहां से कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। सूत्रों का कहना है कि सारा पैसा कैश में ही लिया और दिया जाता था, ताकि सबूत न छोड़ा जा सके।
मोबाइल से मिले कई संदिग्ध नंबर
गिरफ्तार किए गए मलखान के मोबाइल से पुलिस को कई नंबर मिले हैं। अब पुलिस इन नंबरों की एक-एक करके जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि ये नंबर गैंग से जुड़े अन्य संदिग्ध लोगों के हो सकते हैं।
Latest Lucknow News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Lucknow News: लखनऊ के 9 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी
- Lucknow News: बिना अनुमति ड्रोन उड़ाया तो लग सकता है NSA
धर्म परिवर्तन का शिकार हुए 12 लोग
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को ऐसे 12 लोगों के नाम-पते मिले हैं जिनका धर्म परिवर्तन कराया गया था। इनमें से कुछ लोगों से बातचीत भी की गई, जिसमें पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी है।
चंगाई सभा के नाम पर चलती थी साजिश
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मलखान अपने खेत में बने हॉल में हर गुरुवार और रविवार को “चंगाई सभा” बुलवाता था। इसमें ईसाई संस्था से जुड़े लोग आते थे और ग्रामीणों को बहकाकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करते थे।
अन्य गांवों तक फैला नेटवर्क
सिर्फ बख्तौरीखेड़ा ही नहीं, बल्कि छोटीखेड़ा, बदनखेड़ा और समेसी गांव के लोग भी इस धर्म परिवर्तन गैंग के संपर्क में थे। पुलिस को शक है कि गैंग का नेटवर्क काफी बड़ा है और कई और लोग इसमें शामिल हो सकते हैं।