Homeविज्ञान/तकनीकGadgets -गैजेट्सदमदार बैटरी के साथ Garmin Fenix 8 स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, जानें कीमत

दमदार बैटरी के साथ Garmin Fenix 8 स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, जानें कीमत

Garmin ने अपनी नई स्मार्टवॉच Garmin Fenix 8 और Fenix 8 Solar को लॉन्च किया है। ये स्मार्टवॉच विशेष रूप से मल्टीस्पोर्ट और आउटडोर गतिविधियों के लिए बनाई गई हैं, जो एथलीट्स के लिए भी उपयोगी हैं। इस बार Garmin ने Fenix 8 के स्टैंडर्ड मॉडल में AMOLED डिस्प्ले शामिल किया है, जो बेहतर दृश्य अनुभव प्रदान करता है।

वहीं, जिन यूजर्स को लंबी बैटरी लाइफ की आवश्यकता है, उनके लिए Fenix 8 Solar मॉडल पेश किया गया है, जिसमें मेमोरी-इन-पिक्सल डिस्प्ले और सोलर चार्जिंग का फीचर मिलता है। दोनों ही मॉडल्स को 47mm और 51mm के साइज में उपलब्ध कराया गया है, जबकि Fenix 8 AMOLED डिस्प्ले वाला मॉडल 43mm के एक छोटे साइज में भी पेश किया गया है।



Garmin Fenix 8, Fenix 8 Solar के स्पेसिफिकेशन्स

Garmin Fenix 8 में 1.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 454 x 454 पिक्सल है। Fenix 8 Solar में 1.3 इंच का मेमोरी-इन-पिक्सल डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 260 x 260 पिक्सल है। सोलर मॉडल को उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिन्हें अधिक बैटरी बैकअप की आवश्यकता होती है, क्योंकि इसमें सोलर चार्जिंग की सुविधा दी गई है। दोनों ही मॉडल्स 47mm और 51mm के साइज में उपलब्ध हैं, जबकि Fenix 8 AMOLED मॉडल 43mm के साइज में भी आता है।

अन्य फीचर्स

दोनों स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है, जिससे वॉयस असिस्टेंट फीचर का उपयोग और वॉयस नोट्स रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। इसके अलावा, इनमें बिल्ट-इन फ्लैशलाइट और QZSS तथा BEIDOU जैसे ग्लोबल नेविगेशन सिस्टम्स का सपोर्ट भी मिलता है।

स्मार्टवॉच की टिकाऊपन को सुनिश्चित करने के लिए इन्हें मिलिट्री स्टैंडर्ड्स पर टेस्ट किया गया है। यह वॉच 40 मीटर तक पानी में भी सुरक्षित रहती है। बैटरी की बात करें तो Fenix 8 के स्टैंडर्ड मॉडल में 16 दिनों तक का बैटरी बैकअप मिलता है, जबकि Fenix 8 Solar मॉडल में 21 दिनों तक की बैटरी लाइफ होने का दावा किया गया है। कंपनी का कहना है कि नए सोलर मॉडल में 50 प्रतिशत तक अधिक सोलर एनर्जी कैप्चर करने की क्षमता है, जिससे यह और भी अधिक उपयोगी हो जाती है।

Garmin Fenix 8, Fenix 8 Solar की कीमत

Garmin Fenix 8 की शुरुआती कीमत 999.99 डॉलर (लगभग 84,000 रुपये) है, जबकि Fenix 8 Solar मॉडल की कीमत 1099.99 डॉलर (लगभग 92,000 रुपये) रखी गई है। ये स्मार्टवॉच कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें