Hardoi News: हरदोई जिले के पिहानी थाना क्षेत्र में बैंक से ₹20,000 निकालकर लौट रहे विपिन बिहारी गुप्ता से एक नाबालिग छात्र ने उनका बैग छीन लिया था। घटना के बाद विपिन गुप्ता ने पिहानी थाने के ही सिपाही ने आरोपी को पकड़ लिया था।
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी छात्र एक होनहार और मेधावी छात्र है, जिसने हाल ही में हाईस्कूल परीक्षा में 87% अंक प्राप्त किए थे। छात्र बहुत ही गरीब परिवार से है, और उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उसके पिता ने उसे पढ़ाई-लिखाई और कॉपी-किताब खरीदने के लिए पैसे दिए थे, लेकिन दुर्भाग्यवश छात्र ने उन पैसों को ऑनलाइन मोबाइल गैंबलिंग में हार दिया। जब उसके पिता ने कॉपी-किताबों के बारे में पूछा, तो डर के मारे छात्र ने यह गलत कदम उठाया।
यह भी पढ़ें – 7 अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार
इस घटना की जानकारी जब वादी विपिन बिहारी गुप्ता को हुई, तो उन्होंने छात्र के उज्जवल भविष्य को देखते हुए उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही न करने का अनुरोध किया। वादी के इस अनुरोध पर हरदोई पुलिस ने छात्र को चेतावनी देकर छोड़ दिया। छात्र ने पुलिस, वादी और अपने दादा जी को वचन दिया कि वह आगे कड़ी मेहनत करेगा और अपने परिवार और हरदोई का नाम रोशन करेगा।
हरदोई पुलिस ने विपिन बिहारी गुप्ता का आभार व्यक्त किया और जिले के सभी छात्रों से अपील की है कि वे किसी भी गैरकानूनी या आपराधिक गतिविधियों में शामिल न हों, क्योंकि इससे उनका भविष्य अंधकारमय हो सकता है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर
- Hardoi News: अब सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को मिलेगी चाइल्ड केयर किट
- Hardoi News: चोरी का खुलासा: आरोपी गिरफ्तार, आभूषण और नकदी भी बरामद