HomeहरदोईHardoi News: डीएम के औचक निरीक्षण में मिला गंदगी का अम्बार, जमकर...

Hardoi News: डीएम के औचक निरीक्षण में मिला गंदगी का अम्बार, जमकर लगायी क्लास

Hardoi News: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज नगर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया और सफाई कार्य में पाई गई अनियमितताओं पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर नालों की सफाई और व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण की शुरुआत पुलिस अधीक्षक आवास के पास से हुई, जहां नाले में गंदगी मिलने पर जिलाधिकारी ने चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी को फटकार लगाई और तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, नाले से अतिक्रमण हटाने का आदेश भी दिया।

पिहानी चुंगी के पास मुख्य विकास अधिकारी आवास वाली गली में भी नाले की सफाई का निरीक्षण किया गया। यहाँ भी नाले में कचरा मिलने पर जिलाधिकारी ने इसे तुरंत हटाने और कचरे को बाहर निर्धारित स्थान पर फेंकने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2024 08 29 at 2.35

इसके बाद, जिलाधिकारी मीरा टॉकीज रोड पर विधायक प्रभाष कुमार के आवास के पास पहुंचे, जहां नाले के किनारे कचरा देखकर उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को कड़ी चेतावनी दी। स्थानीय निवासियों ने बताया कि सफाई तो होती है, लेकिन कचरा किनारे ही छोड़ दिया जाता है, जो फिर से नाले में बहकर चला जाता है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कचरे को नाले से निकालकर दूर ले जाने के निर्देश दिए और लोगों को जागरूक नागरिक बनकर नालों में कचरा न फेंकने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें– Hardoi News: कैसे एक होनहार को ऑनलाइन गैंबलिंग ने बना दिया लुटेरा!

इसके बाद, पेनी पुरवा के महोलिया शिवपार फाटक के पास पहुँचकर उन्होंने नाले की सफाई की स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो महीने पहले ही नाले की सफाई की गई थी। जिलाधिकारी ने नाले के ढाल को सुधारने के निर्देश दिए।

अंत में, जिलाधिकारी ने महोलिया शिवपार के गौशाला रोड पर नाले के ड्रेन का निरीक्षण किया। उन्होंने जल प्रवाह की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की और नाले की गंदगी को हटाकर जल प्रवाह को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

वापसी के दौरान, पुलिस लाइन गेट के बाहर कूड़ा घर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने आदेश दिया कि कूड़ा घर को चारों ओर से बंद किया जाए और वहां एक गेट लगाया जाए, साथ ही कूड़ा घर में उचित ढाल बनाया जाए। बालाजी होंडा के बाहर बेतरतीब खड़ी बाइकों को देखकर जिलाधिकारी ने वाहनों को एक लाइन में खड़ा करने के निर्देश दिए ताकि यातायात में बाधा न हो। इस निरीक्षण के दौरान जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना