होमविज्ञान/तकनीकHyundai Venue Launch: इंतजार की घड़ियां खत्म, लॉन्च हुई शानदार लुक में...

Hyundai Venue Launch: इंतजार की घड़ियां खत्म, लॉन्च हुई शानदार लुक में नई हुंडई वेन्यू

हुंडई मोटर्स की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue के facelift वर्जन की लॉन्च का इंतजार लोगों को कई महीनों से था. अब ये खत्म हो चुका है और कंपनी ने गुरुवार को ये गाड़ी लॉन्च कर दी. अभी इसकी बुकिंग 21,000 रुपये में हो रही है. देखें इस कार की तस्वीरें, इंजन की डिटेल्स और जानें इसके अलग-अलग वैरिएंट की कीमत…

नए तरह के हेड लैंप और टेल लैंप
इस बार Hyundai Venue के लुक में सबसे बड़ा चेंज इसकी हेडलैंप और टेल लैंप से आने वाला है. इस बार कार में फोकस एलईडी हेडलैंप दी गई हैं और इसके चारों ओर स्क्वेयर स्टाइल में नई डीआरएल लाइट इसे शानदार लुक देती हैं.

ezgif.com gif maker 35

कार के रीयर लुक को भी बदला गया है. इसमें कनेक्टिंग एलईडी टेललाइट दी हैं जो H का शेप बनाती है और कार में एक नया एलीमेंट जोड़ती हैं. साथ ही इसके एलॉय व्हील का डिजाइन बदलकर डायमंड कट बनाया गया है.

जबरदस्त है कार का फ्रंट लुक
किसी भी कार के फ्रंट लुक को शानदार बनाता है उसका ग्रिल, नई Hyundai Venue facelift में कंपनी का पैरामीट्रिक डिजाइन ग्रिल दिया है. वहीं इसी से सिंक करती हुई इंडिकेटर लाइट भी दी गई हैं. इसके ग्रिल का लुक दिखने में करीब-करीब Creta और Tuscon जैसा है. कार का एक्सटीरियर पहले से ज्यादा स्पोर्टी और बोल्डर है. अपने सेगमेंट की कारों में Hyundai Venue में आने वाली सनरूफ इसे अलग लुक देती है.

होगी Alexa, Google Voice से कनेक्ट
नई Hyundai Venue 2022 में कंपनी एलेक्सा (Alexa) और गूगल वॉयस असिस्टेंट (Google Voice Assistant) का फीचर भी देगी. यानी आप चाहें तो कार के कई फीचर्स को सिर्फ वॉयस कमांड से कंट्रोल कर सकते हैं. साथ ही इसमें वेंटिलेटेड सीट का ऑप्शन मिल सकता है.

hyundai venue new seven

साथ में 360 डिग्री कैमरा, नई अपहोलस्ट्री, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी कार में होंगे. इसमें  ऐपल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो की कनेक्टिविटी, एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम और रीयर एसी वेंट भी मिलेंगे.

Hyundai Venue के कलर

हुंडई की ये सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Typhoon Silver, Phantom Black, Fiery Red, Denim Blue, Titan Grey, Polar White और Fiery Red with Black Roof Dual Tone जैसे कलर्स में आएगी. 

इतनी है New Venue की कीमत
Hyundai Venue facelift को कंपनी ने 7.53 लाख रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर पेश किया है. ये इसके 1.2 लीटर पेट्रोल वर्जन का प्राइस होगा. इसके बाद इसके 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपये और 1.5 सीआरडीआई डीजल इंजन वैरिएंट की कीमत भी 9.99 लाख रुपये से शुरू होगी. ये एक्स-शोरूम कीमत हर राज्य में समान होगी.

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें