Homeविज्ञान/तकनीकमोबाइलखास फीचर्स के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज OPPO Find X8 भारत में...

खास फीचर्स के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज OPPO Find X8 भारत में 21 नवंबर को होगी लॉन्च, जाने कीमत

OPPO Find X8 Pro: ओपो की प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज OPPO Find X8 भारत में 21 नवंबर को लॉन्च होने जा रही है। इस सीरीज में दो नए मॉडल्स- Find X8 और Find X8 Pro पेश किए जाएंगे। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स को टीज करना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार, Find X8 Pro में 6.78 इंच का इनफिनिटी व्यू डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें पतले बेजल्स होंगे। यह फोन पर्ल वाइट और स्पेस ब्लैक दो कलर ऑप्शंस में आएगा।

लेटेस्ट एंड्रॉयड और दमदार प्रोसेसर के साथ आएगा OPPO Find X8

OPPO Find X8 सीरीज लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 पर आधारित Color OS 15 पर चलेगी। इस फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर दिया गया है, जिससे यूजर्स को शानदार परफॉर्मेंस मिलेगी। 5910mAh की बैटरी के साथ यह फोन 80W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

https://twitter.com/OPPOIndia/status/1855909315233689707

फ्लिपकार्ट पर मिलेगी एक्सक्लूसिव प्री-रिजर्व सुविधा

OPPO Find X8 को फ्लिपकार्ट और ओपो के ऑनलाइन स्टोर पर खरीदा जा सकेगा। ओपो ने एक्सक्लूसिव प्री-रिजर्व पास भी पेश किया है, जिसे 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। प्री-रिजर्व पास के तहत यूजर्स को ओपो गिफ्ट बॉक्स दिया जाएगा जिसमें करीब 14 हजार रुपये के प्रोडक्ट्स, जैसे OPPO Enco Air 3 Pro और 80W SuperVOOC Car चार्जर, मिलेंगे। कंपनी 24 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI और कार्ड डिस्काउंट भी देगी।

लॉन्च का समय और संभावित कीमत

OPPO Find X8 सीरीज का ग्लोबल लॉन्च भारतीय समयानुसार 21 नवंबर की रात 10:30 बजे होगा। फोन में गोलाकार कैमरा मॉड्यूल होगा और एआई आधारित कई खास फीचर्स से लैस होगा। टीजर वीडियो में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर के अलावा एक अतिरिक्त बटन भी दिखाई दे रहा है। भारत में इन फोन्स की कीमत 50 हजार रुपये से अधिक हो सकती है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

एंटरटेनमेंट न्यूज़