Homeखेल जगतजय शाह बने ICC के नए चेयरमैन, लेकिन BCCI का अब सचिव...

जय शाह बने ICC के नए चेयरमैन, लेकिन BCCI का अब सचिव कौन?

35 साल के जय शाह को मंगलवार, 27 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन के रूप में चुना गया। इस पद के लिए उनके खिलाफ किसी अन्य ने नामांकन नहीं किया था, इसलिए उन्हें निर्विरोध चुना गया।

शाह मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे और 1 दिसंबर से अपना पदभार संभालेंगे। वर्तमान में जय शाह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव हैं, और उनके चेयरमैन बनने के बाद BCCI को एक नए सचिव की नियुक्ति करनी होगी। ऐसी अटकलें हैं कि रोहन जेटली, जो अरुण जेटली के बेटे और दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के प्रेसिडेंट हैं, BCCI के नए सचिव बन सकते हैं।



यह भी पढ़ें – OnePlus 13: दमदार कैमरा के साथ अक्टूबर में होगा लॉन्‍च, जाने फीचर और कीमत

ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। वह 2020 से ICC चेयरमैन के पद पर थे और लगातार तीसरी बार चेयरमैन पद की दौड़ में नहीं थे। ICC ने 20 अगस्त को यह घोषणा की थी कि बार्कले अब इस पद पर नहीं रहेंगे।

जय शाह ने चेयरमैन बनने के बाद आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में क्रिकेट के विभिन्न फॉर्मेट को बढ़ावा देना बेहद जरूरी है। उन्होंने नई तकनीकों को खेल में लाने और वर्ल्ड कप जैसे महत्वपूर्ण इवेंट्स को वैश्विक बाजारों तक पहुंचाने की बात कही।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि 2028 में क्रिकेट का ओलंपिक में शामिल होना एक बड़ी उपलब्धि है, और इसका उद्देश्य क्रिकेट को वैश्विक पहचान दिलाना और इसे अधिक देशों तक पहुंचाना होगा।

ICC के 5वें भारतीय चेयरमैन होंगे जय शाह

जय शाह ICC के 5वें भारतीय चेयरमैन होंगे। उनसे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर ने यह पद संभाला था। शाह अब तक के सबसे युवा ICC चेयरमैन होंगे। 1 दिसंबर को जब वह अपना पदभार संभालेंगे, तो उनकी उम्र 36 साल होगी, जो कि इस पद के लिए अब तक के सबसे कम उम्र का रिकॉर्ड होगा।

BCCI को अब सचिव पद पर नई पोस्टिंग करनी होगी। अरुण जेटली के बेटे और दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के प्रेसिडेंट रोहन जेटली BCCI के नए सचिव बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें – विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें