Hardoi News: हरदोई जिले के संडीला- मल्लावां मार्ग पर मंगलवार देर रात एक गंभीर हादसा हो गया, जिसमें पुलिस की जीप बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित तालाब में पलट गई। इस दुर्घटना में जीप में सवार चार पुलिसकर्मी, उप निरीक्षक प्रणवीर सिंह (27), सिपाही शुभम कुमार (20), मनोज कुमार (24), और महिला सिपाही शशि सिंह (30) गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत सहायता करते हुए सभी घायलों को बाहर निकाला और निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने पर महिला सिपाही शशि सिंह और शुभम को संडीला सीएचसी रेफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने शशि सिंह को मृत घोषित कर दिया।
हादसा उस वक्त हुआ जब पुलिस टीम संडीला- मल्लावां मार्ग पर गौसगंज के पास से गुजर रही थी। बताया जा रहा है कि सड़क पर अचानक एक युवक के आ जाने से जीप बेकाबू हो गई और तालाब में पलट गई। पुलिस टीम में शामिल चौकी इंचार्ज प्रणवीर सिंह, महिला कांस्टेबल शशि सिंह, और सिपाही शुभम और मनोज किसी जरूरी काम से लौट रहे थे।
स्थानीय लोगों ने तालाब में पलटी जीप को देख तुरंत पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला, लेकिन दुर्भाग्य से महिला सिपाही शशि सिंह की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। शशि सिंह फतेहपुर की निवासी थीं और उनका ससुराल कानपुर में था।
चौकी इंचार्ज प्रणवीर सिंह और सिपाही शुभम की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है, और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस विभाग इस घटना की जांच कर रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब पुलिस टीम एक रेप पीड़िता का बयान दर्ज कराने के बाद कोर्ट से वापस लौट रही थी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर
- Hardoi News: अब सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को मिलेगी चाइल्ड केयर किट
- Hardoi News: चोरी का खुलासा: आरोपी गिरफ्तार, आभूषण और नकदी भी बरामद