Homeउत्तर प्रदेशउत्तर रेलवे ने बदल दिए इन 8 स्टेशनों के नाम, देखें लिस्ट

उत्तर रेलवे ने बदल दिए इन 8 स्टेशनों के नाम, देखें लिस्ट

उत्तर रेलवे ने लखनऊ मंडल के आठ स्टेशनों के नाम बदलने का निर्णय लिया है, जिसमें फुर्सतगंज रेलवे स्टेशन का नाम अब तापेश्वरनाथ धाम स्टेशन कर दिया गया है। रेलवे मुख्यालय ने इन स्टेशनों के नए नाम शहीदों और धार्मिक स्थलों के सम्मान में रखे हैं, और इसकी आधिकारिक सूची भी जारी कर दी गई है।

उत्तर रेलवे ने फुर्सतगंज के साथ-साथ जिन अन्य स्टेशनों के नाम बदले हैं, उनमें कासिमपुर हाल्ट का नाम अब जायस सिटी, जायस का नाम गुरु गोरखनाथ धाम, मिश्ररौली का नाम मां कालिकान धाम, बनी का नाम स्वामी परमहंस, निहालगढ़ का नाम महाराजा बिजली पासी, अकबरगंज का नाम मां आहोरवा भवानी धाम और वारिसगंज हाल्ट का नाम अमर शहीद भाले कर दिया गया है।



whatsapp image 2024 08 27 at 102049 pm 66ce05dc2f417

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें