Homeउत्तर प्रदेशUP Weather: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में आज भारी बारिश का...

UP Weather: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट

UP Weather: प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में बुधवार को भी अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मंगलवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश दर्ज की गई।

मंगलवार को बारिश के आंकड़ों की बात करें तो गाजीपुर में 46.2 मिमी, प्रयागराज में 36.5 मिमी, उरई में 27 मिमी, चुर्क में 16.8 मिमी, फुरसतगंज में 12.6 मिमी, सुल्तानपुर में 10 मिमी, वाराणसी में 8.6 मिमी, हमीरपुर में 5 मिमी और बलिया में 3.2 मिमी बारिश हुई।

राजधानी लखनऊ में भी बुधवार को बारिश होने की उम्मीद है। मंगलवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे, और शाम को विभिन्न स्थानों पर गरज और चमक के साथ बारिश हुई। इसके अलावा हरदोई में भी रुक रूककर बारिश हुई. इस बारिश से उमस में कमी आई और मौसम सुहावना हो गया।

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को भी लखनऊ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मंगलवार को शाम 5:30 बजे तक लखनऊ में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिन का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो मंगलवार की तुलना में मामूली बदलाव था।

UP Weather: इन जिलों में होगी भारी बारिश

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, संतरविदासनगर, सुल्तानपुर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना