होमविज्ञान/तकनीकपहले iPhone की नीलामी, कीमत जानकार हैरान हो जायेगे

पहले iPhone की नीलामी, कीमत जानकार हैरान हो जायेगे

spot_img

iPhone की कीमत का अंदाजा तो सभी को है. क्या करेंगे आप अगर आपको पहले आईफोन यानी iPhone 1 की कीमत तय करनी हो? इसका सबसे आसान तरीका नीलामी है. एक अनओपन्ड iPhone (पहली जनरेशन) की नीलामी अमेरिका में हुई है. यह डिवाइस 35,414 अमेरिकी डॉलर (लगभग 28 लाख रुपये) की कीमत में बिका है. 

वहीं पहली जनरेशन का iPod जो साल 2001 में लॉन्च हुआ था, नीलामी में 25 हजार डॉलर (लगभग 20 लाख रुपये) में बिका है. पुरी तरह से पैक्ड iPhone को RR ऑक्शन ने बेचा है.

वैसे तो पहली जनरेशन के इस रेयर आईफोन की कीमत लाखों डॉलर में हो सकती थी, लेकिन नीलामी में इसे कुछ लाख में ही बेच दिया गया. लेटेस्ट ऑक्शन में पैक्ड आईफोन के साथ और भी कई आइटम शामिल थे. 

कितनी थी पहले iPhone की कीमत 

पहला आईफोन 2MP के कैमरा और विजुअल वॉयसमेल कैपेबिलिटी के साथ आता है. इसे जून 2007 में लॉन्च किया गया था. उस वक्त 4GB वेरिएंट की कीमत 499 डॉलर और 8GB वेरिएंट की कीमत 599 डॉलर थी. भले ही कीमत के मामले में नीलाम हुए इस आईफोन ने कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं बनाया हो, लेकिन यह अपने तरह का दुर्लभ प्रोडक्ट है.

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें