होमहरदोईगर्रा नदी में गिरी किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 25 से 30 लोग...

गर्रा नदी में गिरी किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 25 से 30 लोग थे सवार कई लापता

spot_img

हरदोई: जिले में किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़कर गर्रा नदी में जा गिरी। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार किसान मंडी से खीरा बेचकर वापस किसान लौट रहे थे। नदी पार स्थित बेगराजपुर गांव के किसान सुबह मंडी में खीरा बेचने गए थे, खीरा बेचकर वापस लौटते समय गर्रा पुल के पास ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी।

यह भी पढ़ें : UP NHM Recruitment: यूपी एनएचएम की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 60 हजार रुपये तक होगी सैलरी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 25 से 30 लोग सवार थे। नदी से करीब एक दर्जन लोग तैरकर बाहर निकल आए बाकी लोगों की तलाश जारी है। गोताखोरों की मदद से लोगों की तलाश की जा रही है।

ट्रैक्टर-ट्रॉली भी नहीं मिली

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मौके पर आसपास के गांव की भीड़ जुट गई। ट्रैक्टर ट्राली भी नहीं मिली। ट्रैक्टर-ट्रॉली व उस पर सवार लोगों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : सेना में भर्ती दौड़ की प्रैक्टिस कर रहे युवाओं को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक की मौत 2 घायल

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें