होमउत्तर प्रदेशUP News: करोड़ो रुपये की चरस के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार

UP News: करोड़ो रुपये की चरस के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार

spot_img

बलरामपुर: जिले में पुलिस ने एक तस्कर को सात किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर भारत नेपाल बार्डर से सटे जंगल के पगडंडी से होते हुए आ रहा था।

बलरामपुर जिले की कोतवाली जरवा पुलिस द्वारा अभियुक्त राज विश्वकर्मा पुत्र दयामन निवासी ककरवा नाका गांव पालिका राजपुर थाना सीरिया जनपद दांग नेपाल को 7.967 किग्रा. चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी भारत नेपाल बार्डर से सटे जंगल के पगडंडी रास्ते से होते हुए बघेल खंड चौराहे की तरफ से आ रहा था। शक होने पर पुलिस द्वारा रोककर उसकी तलाशी ली गई जिससे उसके पीठ पर लदे पिट्ठू बैग में रखी चरस बरामद हुई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपए

बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने 10 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें