होमविज्ञान/तकनीक64MP कैमरा के साथ Redmi Note 11SE भारत में लॉन्च, जाने क्या...

64MP कैमरा के साथ Redmi Note 11SE भारत में लॉन्च, जाने क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

spot_img

शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 11SE लॉन्च किया है. Redmi Note 11SE में आपको AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Helio G95 प्रोसेसर और क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है. हैंडसेट में 6GB रैम देखने को मिलेगी . इसमें एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI मिलता है. 

शाओमी के इस फोन के साथ आपको बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा. यह पहला मौका है जब कंपनी ने किसी बजट फोन के साथ चार्जर नहीं दिया है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स. 

Redmi Note 11SE की क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

डुअल सिम सपोर्ट वाला Redmi Note 11SE एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है. इसमें 6.43-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.डिवाइस MediaTek Helio G95 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 6GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलता है. 

स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. हैंडसेट में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी लेंस 64MP का है. इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा. 

Redmi Note 11SE की कीमत 

शाओमी ने इसे सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. Redmi Note 11SE के 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है. फोन पहली बार सेल में 31 अगस्त को आएगा.

हैंडसेट को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart दोनों से खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन- Bifrost Blue, Cosmic White, Space Black और Thunder Purple कलर में आता है. 

यह भी पढ़ें : TikTok देगा Google को टक्कर? अपना Wukong सर्च इंजन किया लॉन्च

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें