होमखेल जगतसात्विक-चिराग ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2022 में मेडल पक्का कर रचा इतिहास

सात्विक-चिराग ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2022 में मेडल पक्का कर रचा इतिहास

जापान की राजधानी टोक्यो में खेली जा रही वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2022 में भारतीय स्टार शटलर जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकी रेड्डी ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2022 के मेन्स डबल्स कैटेगरी में भारत का पहला मेडल पक्का किया है. यह जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गई है.

वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के इतिहास में मेन्स डबल्स कैटेगरी में भारत का पहला मेडल है

यह वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के इतिहास में मेन्स डबल्स कैटेगरी में भारत का पहला मेडल है. ओवरऑल (महिला-पुरुष) डबल्स में भारत का यह दूसरा मेडल रहेगा. इससे पहले 2011 में भारत ने महिला डबल्स कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. यह मेडल ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने दिलाया था.

शुक्रवार को चिराग और सात्विक की जोड़ी ने अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीता है. इस मैच में जापानी जोड़ी युगा कोबायाशी और ताकुरो होकी को 24-22, 15-21, 21-14 से हराया.

सात्विक और चिराग ने भी अपने लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है. सेमीफाइनल में उनका सामना आरोन चिया और सोह वूई यिक की छठी वरीयता प्राप्त मलेशियाई जोड़ी से होगा.

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें