Homeहरदोईस्व० मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस पर होगा हाकी प्रतियोगिता का आयोजन

स्व० मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस पर होगा हाकी प्रतियोगिता का आयोजन

हरदोई: प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी ने बताया है कि हाकी के जादूगर स्व० मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस 29 अगस्त 2022 को खेल दिवस के अवसर पर खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय हरदोई के द्वारा 14 वर्ष से कम आयु के बालकों की एक दिवसीय हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रधानाचार्य द्वारा प्रदत्त आयु प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु विद्यालय की इच्छुक टीमे आयु प्रमाण पत्र या आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ 29 अगस्त 2022 को प्रातः 9.00 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम हरदोई में उपस्थित होकर हाकी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इन्ट्री निःशुल्क है। इच्छुक टीम प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु सूची 27 अगस्त 2022 को कार्यालय अवधि में जमा कर सकते हैं।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना