Homeउत्तर प्रदेशUP News: नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार, लाखों...

UP News: नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार, लाखों की नकली नोट बरामद

सिद्धार्थ नगर: नकली नोट छापने वाले गिरोह के चार सदस्य बृहस्पतिवार शाम पुलिस के हत्थे चढ़ गए। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने उन्हें क्षेत्र के रमवापुर तिराहा से पकड़ा। उनके कब्जे से 151,400 रुपये के नकली नोट बरामद किए गए। पुलिस ने इनके कब्जे से नोट छापने वाली मशीन भी बरामद किया है।

एसपी ने बताया कि एसओजी और सर्विलांस टीम को सूचना मिली कि कुछ लोग नकली नोट का कारोबार कर रहे हैं। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसओजी प्रभारी जीवन त्रिपाठी और सर्विलांस सेल प्रभारी शेषनाथ यादव टीम के साथ लगे हुए थे।

इसी बीच बृहस्पतिवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि नकली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह का एक सदस्य क्षेत्र के रमवापुर तिराहा पर मौजूद है। टीम मौके पर पहुंच गई। यहां पर पुलिस आता देख एक संदिग्ध भागने लगा। संदेह होने पर जवानों ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया।

उसने अपनी पहचान शुभम पांडेय निवासी मलपुरवा थाना सोनहा जनपद बस्ती बताई। उसकी निशान देही पर बस्ती से जिला अस्पताल के पास तीन अन्य विकास पांडेय निवासी रामनगर, भालचंद पांडेय, निवासी मलपुरवा थाना सोनहा, सोनू निवासी करजहना थाना रुधौली जनपद बस्ती रूप में हुई।

इनके कब्जे से 151,400 रुपये नकली नोट बरामद किया गया। पूछताछ करने के बाद चारों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना