लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में प्रदेश में एक से पांच तक स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को लैपटॉप वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हैं। जिन्होंने अपने परिश्रम से अपने परिवार और समाज का मान सम्मान बढ़ाया।
यह भी पढ़े : संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करने पर तत्कालीन बीडीओ,आरओ, एडीओ पर रिपोर्ट दर्ज
अखिलेश यादव ने कहा कि हम तो कुछ ही लोगों को लैपटॉप दे सकते हैं। अगर सरकार चाहे तो सभी बच्चों को लैपटॉप दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बच्चों को स्कूटी देने का भी वादा किया था सरकार को अपना वादा निभाना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि देखते हैं कि सरकार बच्चों को स्कूटी कब देती है?
- यह भी पढ़े :
- देशभर में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, ये 19 चीजें अब नहीं मिलेंगी
- सांसद जयप्रकाश ने नवनिर्मित अस्थाई गौशाला का किया लोकार्पण