रामचरित मानस को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, अब उसी रास्ते पर चलते हुए हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास ने भी उनके खिलाफ विवादित एलान कर दिया। रविवार को राजूदास ने एक वीडियो जारी कर कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर तन से जुदा करने वाले को वह 21 लाख रुपये का इनाम देंगे। वहीं हालांकि अन्य संतों ने स्वामी प्रसाद मौर्य को अज्ञानी बताते हुए आक्रोश जताया है।
वहीँ स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी ट्विट कर राजूदास को जबाब दिया है उन्होंने अपने ट्विट में कहा है कि हर असंभव कार्य को संभव करने का नौटंकी करने वाले एक धाम के बाबा की धूम मची है। आप कैसे बाबा है जो सबसे सशक्त पीठ के महंत होने के बावजूद सिर तन से जुदा करने का सुपारी दे रहे हैं, श्राप देकर भी तो भस्म कर सकते थे। 21 लाख ₹ भी बचता, असली चेहरा भी बेनकाब न होता।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने टिप्पड़ी के बाद फिर किया था ट्वीट
समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस पर टिप्पणी करने के बाद रविवार को फिर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा कि धर्म की दुहाई देकर आदिवासियों दलितों, पिछड़ों व महिलाओं को अपमानित किए जाने की साजिश का विरोध करता रहूंगा।
जिस तरह कुत्तों के भौंकने से हाथी अपनी चाल नहीं बदलती उसी प्रकार इनको सम्मान दिलाने तक मैं भी अपनी बात नहीं बदलूंगा। मालूम हो कि शनिवार को भी स्वामी प्रसाद ने माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा कि दलितों, पिछड़ों के हक के लिए निरंतर संघर्ष करते रहेंगे।
- यह भी पढ़ें:
- अजब गजब ‘इश्क’: भांजे पर आया 60 साल की मामी का दिल
- अखिलेश यादव का OBC कार्ड… बीजेपी की बढ़ाएगा दिक्कतें?
- नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जीवन परिचय (Biography of Netaji Subhash Chandra Bose
BSaBVjhfc3X0HwlcaL912PDWPiUAzrdcJ2MLaJD627v4HqXJropAwbgQxUwx4LK6np7AYSc61VjsyNbL5wwOZOlQN3KMuB4taJbnlHEs5YT15MaMumFF6o5qg5agIOKGCYhKWlgVwJy2p21DylBRAxxvYKKcxgCTk4rIGamITX9B8yDsN6NzJIkzCmu6unyxiLY