बहराइच: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एरवाकटरा थाना क्षेत्र के उमरैन के पास बहराइच से जयपुर जा रही रोडवेज बस डंपर से जा टकराई। हादसे में चालक समेत 20 यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है।
सोमवार देर रात 12:30 बजे के करीब बहराइच डिपो की बस मील संख्या 136 के सामने आगे चल रहे डंपर में पीछे से जा टकराई। टक्कर होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
हादसे में चालक शमीम, परिचालक रविशंकर त्रिवेदी निवासी बहराइच, काजल (23) पुत्री बलराम, बेबी सिंह (45)पत्नी बलराम, बलराम (50) पुत्र सालिगराम निवासी हुजूरपुर बहराइच, अमरीश (24) पुत्र बहादुर निवासी नेपाल, ब्रजबहादुर (58) नेपाल, लक्ष्मी (24) पुत्री विजय पटेल बड़ोदरा गुजरात समेत करीब 20 लोग घायल हो गए।
हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी एरवाकटरा भेजा है। परिचालक ने बताया कि बस में 56 लोग सवार थे और बस रुपैडिहा बहराइच से जयपुर जा रही थी। थाना प्रभारी रामसहाय पटेल ने बताया कि हादसे के बाद डंपर चालक गाड़ी लेकर भाग गया है। दुर्घटनाग्रस्त बस को हटवा कर यातायात सामान्य किया गया है।
यह भी पढ़े: हरदोई: राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने विधायक रानू सिंह के साथ किया पाली थाने का निरीक्षण