होमउत्तर प्रदेशसीडीओ आकांक्षा राना ने टी0एच0आर0 प्लांट का किया औचक निरीक्षण

सीडीओ आकांक्षा राना ने टी0एच0आर0 प्लांट का किया औचक निरीक्षण

spot_img

हरदोई: सीडीओ आकांक्षा राना ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायक समूह के माध्यम से निर्मित कराये जा रहे टी0एच0आर0 प्लांट का आकस्मिक निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने सुरसा में टी0एच0आर0 प्लांट हेतु किराये के भवन में टायलीकरण कराने के निर्देश दिये।

साथ ही सीडीओ आकांक्षा राना ने आन्तरिक वायरिंग व विद्युत कनेक्शन एक सप्ताह में करवाने के निर्देश बी0एम0एम0 अमित त्रिपाठी को दिये। इस टी0एच0आर0 प्लांट का निर्माण नारी शक्ति प्रेरणा लघु उद्योग ग्राम मोहकमपुर ग्राम पंचायत बिराहिमपुर द्वारा किया जा रहा है।

इसके उपरांत सीडीओ ने ओम शांति महिला प्रेरणा लघु उद्योग, ग्राम गद्दीपुरवा ग्राम सिकन्दरपुर विकास खण्ड टड़ियावां में निर्माणाधीन टी0एच0आर0 प्लांट का निरीक्षण किया गया। सीडीओ ने आन्तरिक एवं बाह्य विद्युतीकरण कराने एवं खिड़की दरवाजे, पल्ले, जाली आदि ठीक कराने के निर्देश दिये गये, साथ ही पेन्ट से या डिस्प्ले बोर्ड से टी0एच0आर0 प्लांट का विवरण लिखवाने के निर्देश दिये गये।

सीडीओ आकांक्षा राना ने बताया कि टी0एच0आर0 प्लांट में पोषाहार (आटा बेसन हलवा, दलिया मंूग दाल खिचड़ी एवं ऊर्जायुक्त हलवा) का निर्माण किया जायेगा, जिसकी आपूर्ति बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को दी जायेगी। इससे जहॉं स्थानीय स्तर पर ही पोषाहार उपलब्ध हो सकेगा वहीं दूसरी ओर स्वयं सहायता समूह व्यावसायिक गतिविधियों में जुड़ सकेंगे।

निरीक्षण के समय अजय प्रताप जिला विकास अधिकारी, हरदोई तथा जिला मिशन मैनेजर सुधीर सिंह उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें