हरदोई। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र में कटरा-बिल्हौर हाईवे पर ट्रैक्टर चढ़ाते समय अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे दबकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि उसके पिता बाल-बाल बच गए।
हरपालपुर कोतवाली के गौंटिया गांव निवासी मोतीलाल गुरुवार की सुबह अपने बेटे बृजेश के साथ ट्रैक्टर ट्राली में गेहूं भरकर हरपालपुर गल्ला आढ़त पर बेचने के लिए जा रहे थे। सतौथा रोड से हाईवे पर ट्रैक्टर चढ़ाते समय अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। जिसके नीचे दबकर बृजेश की मौके पर ही मौत हो गई है।
बताया जाता है कि मोतीलाल के छोटे बेटे सुधाकर की 16 जून को शादी होने वाली थी, जिसकी तैयारी के लिए बाजार में गेहूं बेचने के लिए जा रहा था। हादसे के बाद शादी वाले घर में मातम का माहौल छा गया है। बृजेश पिता के साथ खेती बाड़ी का काम करता था।
- यह भी पढ़ें :
- Kanpur News: सिपाही की गर्दन रेतकर नृशंस हत्या
- Hardoi News: स्टेशन मास्टर की संदिग्ध हालात में मौत, ड्यूटी रूम में मिला शव
- हरदोई: ओवरलोडिंग करने वाले ट्रकोें के विरूद्ध कार्यवाही, मोटरसाइकिल सहित 11 वाहनों का हुआ चालान
- Advertisement -