हरदोई: सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) दयाशंकर ने बताया है कि आज उप जिलाधिकारी सण्डीला देवेन्द्र पाल सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सण्डीला महावीर सिंह, तथा खनन अधिकारी हरदोई अजीत सिंह के साथ संयुक्त रूप से खनिज पदार्थ की ओवरलोडिंग करने वाले ट्रको के विरूद्ध सघन प्रवर्तन कार्यवाही की गई।
प्रवर्तन के दौरान 06 ओवरलोडिंग मौंरग लदे ट्रक को मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कताई मिल पुलिस चौकी, सण्डीला में निरूद्ध किया गया है तथा 01 ट्रक का चालान किया गया एवं सवारी ढोते हुये एक पिकप का भी चालान किया गया। बिना हेलमेट बिना सीटबेल्ट, बिना तिरपाल ढके, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग करने के अभियोग में 11 मोटर साईकिल का चालान किया गया।
जिसमें निहित प्रशमन शुल्क/कर रू0 4.00 लाख वसूला गया।
- यह भी पढ़ें :
- राज्य महिला आयोग ने कहा, महिला उत्पीड़न मामलों का निस्तारण तत्काल प्राथकिता पर करायें
- पीलीभीत: पाइप लाइन में ब्लास्ट, 2 कारें क्षतिग्रस्त
- Hardoi News: चारु और शौर्य ने यूपीएससी की परीक्षा में सफल होकर हरदोई का बढाया मान
- UPSC Result: 22 साल के सक्षम ने किया कमाल, हासिल की 27वीं रैंक
- Advertisement -