होमपीलीभीतपीलीभीत: पाइप लाइन में ब्लास्ट, 2 कारें क्षतिग्रस्त

पीलीभीत: पाइप लाइन में ब्लास्ट, 2 कारें क्षतिग्रस्त

पीलीभीत। घरेलू गैस की पाइप लाइन को लेकर एक हादसा हो गया। पाइप लाइन में ब्लास्ट होने के बाद अचानक ईंट-पत्थर उछले और कारों के शीशे पर जा लगे, जिससे दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। आरोप है कि काम करा रहे इंजीनियर्स से जब इसकी शिकायत की गई, तो वह अभद्रता पर उतारू हो गए। इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। हादसे के चलते हड़कंप मचा रहा।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdibharatnews.app

शहर में पिछले कई दिनों से घरेलू गैस की पाइप लाइन बिछाई जा रही है। उपभोक्ताओं तक सस्ती घरेलू गैस पहुंचाने के उद्देश्य से इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। अधिकांश इलाकों में पाइप लाइन का काम पूरा भी कर लिया गया है। जिसके बाद इसकी टेस्टिंग कराई जा रही थी। इस बीच नकटादाना चौराहा के पास अचानक पाइप लाइन से ईंट-पत्थर निकले और हाईवे से गुजर रही कारों पर लगे। जिसमें दो कारों के शीशे टूट गए। कुछ राहगीरों को पत्थर लगने से चोट भी आई।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें