पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत जिले में चाची के इश्क में डूबकर युवक ने अपने चाचा को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार चाचा की हत्या करने के बाद आरोपी भतीजा चाची से फोन पर लगभग डेढ़ घंटे तक बात करता रहा था, लेकिन उसने चाची को उनके पति की मौत की भनक तक नहीं लगने दी।
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि थाना गजरौला इलाके के गांव उगनपुर रहने वाले नंदलाल (28) का शव सोमवार की सुबह उसके खेत में पड़ा मिला था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने नंदलाल के शव का पोस्टमार्टम कराया तो चोट से मौत की पुष्टि हुई थी। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
- यह भी पढ़ें:
- अब्दुल्ला आज़म को रामपुर से हरदोई जेल में किया गया शिफ्ट, जाने पूरा मामला
- लोक जागरण शिविर पहुंचे अखिलेश यादव: कहा आज़म खान के साथ बहुत अन्याय हुआ
- हरदोई के सांड जबरदस्त हैं: अखिलेश यादव
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत
पुलिस ने शक के आधार पर नंदलाल के भतीजे आकाश को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। जिसमे आकाश ने अपने चाचा नंदलाल की हत्या करने की बात कबूल कर ली। आकाश ने पूछताछ में बताया कि चाचा नंदलाल की पत्नी से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था।
उसने बताया एक वर्ष पहले चाचा को उसके प्रेम प्रसंग का पता चला तो दोनों में विवाद भी हुआ। घटना वाली रात में भी दोनों के बीच घर के बाहर विवाद हुआ था तभी आकाश ने चाचा के सिर पर डंडा मार दिया। डंडे के तेज प्रहार से नंदलाल की मौके पर ही मौत हो गई।
आकाश ने बताया वह चाचा की हत्या करने के बाद रात में घर आकर सो गया उसके कुछ समय बाद वह उठकर देखने भी गया तो चाचा नंदलाल का शव वहीं पर पड़ा था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया।