Homeहरदोईवर्दी में 'दरोगा जी' को शराब के ठेके पर जाम छलकाना पड़ा...

वर्दी में ‘दरोगा जी’ को शराब के ठेके पर जाम छलकाना पड़ा भारी, हुए निलंबित

हरदोई। देशी शराब के ठेके पर वर्दी में जाम छलकाना दरोगा जी को भारी पड़ गया. पुलिस अधीक्षक केशवचन्द्र गोस्वामी ने दरोगा जी को निलंबित कर दिया है।। बताते चलें कि पुलिस लाइन में तैनात एसआई असगर अली का वर्दी में हाथ में लिए जाम का वीडियो वायरल हुआ था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में रेलवे गंज में एक देशी शराब के ठेके पर वर्दी में दरोगा जी हाथ में जाम लिए हुए खाकी की गरिमा को तार-तार कर रहे थे। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमें में खलबली मच गई। दरोगा की इस तरह की हरकत से नाराज हुए एसपी केशवचन्द्र गोस्वामी ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

आपको बता दें एसआई असगर अली सीबीसीआईडी से तबादला होकर आए थे और पुलिस लाइन में तैनात थे। एक दरोगा की इस हरकत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा लिए गए एक्शन को देख कर पुलिस विभाग में खलबली मची हुई है। 

हरदोई में इससे पहले भी पुलिस कर्मियों के वर्दी में रहते हुए जाम छलकाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। हाल ही में शहर में ही एक ट्रैफिक के सब इंस्पेक्टर एक गुमटी पर बैठकर जाम छलका रहे थे जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना