Hardoi News: हरदोई देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरीपुर ग्रंट गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की चपेट में आने से 6 घरों में रखी नगदी, पशु समेत लाखों की गृहस्थी जलकर राख हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव हरीपुर ग्रंट मजरा परसनी में आज दोपहर अज्ञात कारणों के लगी आग की चपेट में आने से नंदलाल, तुलसीराम, प्यारे लाल, अमित, बुलाली और आशाराम आदि के घर जलकर राख हो गए।
आग की चपेट आए घरों का लगभग 2 लाख से ऊपर नुकसान होने की उम्मीद है। आग से पीड़ित नंदलाल ने बताया कि वह लोग खेत पर थे उसी समय दोपहर बाद अज्ञात कारणों से आग लगी है। गांव वालों से उनको आग लगने की सूचना मिली है।
नंदलाल और गांव के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी उसके बाद ग्रामीणों की मदद से फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने जांच की।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करते समय करंट लगने से युवक की मौत
- Hardoi News: सौतेले पिता ने बदचलन कहा तो युवती ने गर्रा नदी में कूदकर कर ली आत्महत्या
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत