होमहरदोईआजम खां के बेटे अब्दुल्ला आज़म को रामपुर से हरदोई जेल में...

आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आज़म को रामपुर से हरदोई जेल में किया गया शिफ्ट, जाने पूरा मामला

spot_img

हरदोई: रामपुर जेल में बंद आज़म खान के बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आज़म को हरदोई जिला कारागार में शिफ्ट किया गया है। रविवार सुबह 8:20 बजे वह रामपुर पुलिस की सुरक्षा में हरदोई जिला कारागार लाए गए। अब्दुल्ला आज़म को हरदोई लाने  के दौरान रास्ते में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।

आपको बता दें कि दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में एमपीएलए कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म खां को 7-7 साल की सजा सुनाई थी। सजा सुनाए जाने के बाद उनको रामपुर जेल में भेजा गया था।

पहले से आशंका जाहिर की जा रही थी कि सभी को किसी अन्य जिले की जेल में शिफ्ट किया जा सकता है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन से लेकर जेल प्रशासन तक अपनी रिपोर्ट भेज चुका था। शनिवार की रात में आजम खां और अब्दुल्ला आज़म को रामपुर से बाहर भेजने का आदेश पुलिस प्रशासन को मिल गया।

एक सूटकेस, एक थैली के साथ हरदोई जेल पहुंचें अब्दुल्ला आज़म

रामपुर की जेल से अब्दुल्ला आजम को लेकर निकला पुलिस काफिला बरेली, शाहजहांपुर जिले से होते हुए सुबह 8:00 बजे हरदोई जिले में दाखिल हुआ। सुबह के 8:20 पर पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को हरदोई की जेल में शिफ्ट किया गया। जिस पुलिस की गाड़ी से अब्दुल्ला आज़म को लाया गया उसमें 6 कांस्टेबल उनके साथ थे, इसके अलावा पुलिस कार चालक के साथ एक सब इंस्पेक्टर गाड़ी पर तैनात था। अब्दुल्ला के साथ उनका एक सूटकेस, एक थैली में कुछ सामान था जिसको भी जेल में शिफ्ट किया गया है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें