Homeविज्ञान/तकनीकमोबाइल32+32 MP के डुअल सेल्फी कैमरा के साथ ‘Xiaomi 14 CIVI’ स्‍मार्टफोन...

32+32 MP के डुअल सेल्फी कैमरा के साथ ‘Xiaomi 14 CIVI’ स्‍मार्टफोन दो रंगों में होगा लॉन्‍च!

चीनी ब्रैंड Xiaomi भारत में अपने Xiaomi 14 CIVI का एक नया डुअल टोन कलर वेरिएंट बहुत जल्द पेश करने की योजना बना रही है। पिछले महीने ही इस फोन को मिड-प्रीमियम रेंज में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक टीजर वीडियो साझा किया है, जिसमें Xiaomi 14 CIVI के स्पेशल एडिशन के लिए इस्तेमाल किए गए रंगों की एक झलक देखने को मिलती है।

हालांकि इस वीडियो में किसी खास डिवाइस का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही Xiaomi 14 CIVI का डुअल टोन वेरिएंट लॉन्च कर सकती है।

Xiaomi 14 CIVI की भारतीय लॉन्च जानकारी

Xiaomi 14 CIVI को 12 जून 2024 को भारत में लॉन्च किया गया था। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट (Xiaomi 14 CIVI Processor) का उपयोग किया गया है, जो उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रदान करता है।

Xiaomi 14 CIVI स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 14 CIVI डिस्प्ले की बात की जाये तो इस फोन में 6.55 इंच का 1.5K (1,236×2,750 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और 240Hz का टच सैम्पलिंग रेट है। यह डिस्प्ले 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है और यह HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट करता है। स्क्रीन पर Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

शाउमी 14 CIVI में Leica का 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन लेंस में Light Fusion 800 इमेज सेंसर है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है। दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है, जिसमें 2X ट्रिपल जूम का सपोर्ट है। तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। फ्रंट में 32+32 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

फोन को पॉवर देने के लिए 4,700mAh की बैटरी है, जो 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके वजन की बात करें तो इसका वजन 177 ग्राम है।

Xiaomi 14 CIVI की कीमत (Xiaomi 14 CIVI Price)

Xiaomi 14 CIVI स्मार्ट फोन दो वेरिएंट में आने की उम्मीद है. 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत: ₹39,999 रुपये और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत: ₹44,999 होने की सम्भावना है. यह फोन वर्तमान में तीन रंग विकल्पों में उपलब्ध है, और डुअल टोन कलर वेरिएंट में नए रंग संयोजन भी पेश किए जा सकते हैं।

Xiaomi 14 CIVI का डुअल टोन कलर वेरिएंट

हाल ही में कंपनी ने शाउमी 14 CIVI के डुअल टोन कलर वेरिएंट के बारे में एक टीजर वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन रंग संयोजनों की झलक दिखाई गई है, जो स्पेशल एडिशन में उपलब्ध हो सकते हैं। यह नया डुअल टोन वेरिएंट आने वाले दिनों में लॉन्च किया जा सकता है, और इसके लिए ग्राहकों को बहुत जल्द एक नई पेशकश देखने को मिल सकती है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना